पचमेल...यानि विविध... जान-पहचान का अड्डा...पर आपका बहुत-बहुत स्वागत है.

Monday 2 March 2009

दोनों जिलों के विकास की सोच रखें कुन्नर

फिलहाल तो श्रीगंगानगर की खुशी में ही हनुमानगढ़ को भी खुशी मना लेनी चाहिए और यह उम्मीद भी नहीं छोड़नी चाहिए कि भविष्य के मंत्रिमंडल विस्तार में प्रतिनिधित्व मिलेगा। करणपुर से निर्दलीय विधायक गुरमीतसिंह कुन्नर को मंत्रिमंडल में शामिल कर मुख्यमंत्री ने बिना शर्त दिए समर्थन का पुरस्कार जातिगत वोट और लोकसभा चुनाव में अपनी इमेज बेहतर बनाने के उद्देश्य से ही दिया है। खुशी इस बात की है कि हमारे जिले को प्रतिनिधित्व मिला तो सही। नवनियुक्त मंत्री और सलाहकारों को भी यह बात समझ आ जानी चाहिए कि श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों के लोगों की भी उनसे उतनी ही अपेक्षाएं हैं, जितनी कि करणपुर के मतदाताओं की। अच्छा तो यह होगा कि कुन्नर को दोनों जिलों की प्रमुख योजनाओं का डेवलपमेंट प्लान सौंपा जाए और शहर हित को प्राथमिकता देने वाले प्रबुद्धजनों के विचार मंच इन योजनाओं को निर्धारित अवधि में पूरा कराने की कमान संभालें।हनुमानगढ़ को प्रतिनिधित्व आज नहीं तो कल मिलेगा ही, हमारी सोच सकारात्मक होनी चाहिए। डॉ. परमनवदीप को विधानसभा अध्यक्ष वाले पांच नामों के पैनल में शामिल करना डॉ. परम के लिए उपलçब्ध हो सकती है लेकिन जिले में उत्सवी माहौल जैसा कुछ नहीं है। अभी आईजीएनपी अध्यक्ष की कुर्सी खाली है, नहरी पानी दोनों जिलों के लिए जीवनमरण का मुद्दा रहता है, ऐसे में राज्यमंत्री के दर्जेवाले इस पद का कद भी कम नहीं है।फिर भी लोगों को यह जानने-पूछने का अधिकार तो है ही कि जब एक जिले से निर्दलीय की पूछपरख हो सकती है तो इस जिले से जीते निर्दलीय में क्या कमी नजर आई। यह वही हनुमानगढ़ है जब मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत ने पार्टी के डॉ. रामप्रताप के साथ ही तीन निर्दलियों गुरजंटसिंह, शशि दत्ता व ज्ञानसिंह चौधरी को लालबत्ती के गंडे ताबीज बांधकर अपनी सरकार को मजबूत दिखाया था। जब गहलोत इससे पहले मुख्यमंत्री थे तब राधेश्याम गंगानगर और हीरालाल इंदौरा को अवसर दिया, तब तो हनुमानगढ़ से केसी बिश्नोई को शामिल भी कर लिया था, लेकिन आज यह जिला बेहाल जैसा ही है। इस एक दशक में लोग वोट के साथ ही अधिकारों के लिए भी लड़ना जान गए हैं। हनुमानगढ़ को उसके हक से वंचित करने का नतीजा कहीं यह सामने न आए कि लोकसभा चुनाव में यहां के लोग चोट कर दें।

No comments:

Post a Comment