दीपावली-नववर्ष पर शुभकामनाओं के साथ ही मिठाइयों के आदान-प्रदान की परंपरा भी है। श्रीगंगानगर एडिशन में दीपावली-नववर्ष की शुभकामनाओं को संपादक कीर्ति राणा ने अपनी संपादकीय टीम के साथ अनूठे तरीके से सेलीब्रेट किया। `अहा! जिंदगी´ के संपादक श्री यशवंत व्यास से अनुरोध किया कि हमारी संपादकीय टीम के लिए किताबों के सेट उपलब्ध कराएं। उन्होंने इस उपहार शैली को प्रोत्साहित करने में तत्परता दिखाई और लागत मूल्य पर 30 सेट का इंतजाम करा किया। इस तरह श्रीगंगानगर संपादकीय टीम को `अहा! जिंदगी´ द्वारा पांचवे वर्ष में प्रवेश पर निकाले गए किताबों के सेट `ऊर्जा´ उपहार में दिए जा सके। इस गिफ्ट को अपने लिए बेशकीमती उपहार बताते हुए टीम के साथियों की प्रतिक्रिया थी-यह सेट हम खरीदना तो चाहते थे लेकिन मूल्य अधिक होने से हिम्मत नहीं कर पा रहे थे।
हिन्दी ब्लॉग जगत में आपका हार्दिक स्वागत है, खूब लिखें, नियमित लिखें, शुभकामनायें… एक अर्ज है कि कृपया वर्ड वेरिफ़िकेशन हटा दें फ़िलहाल यह अनावश्यक है… धन्यवाद
ReplyDeleteस्वागत है आपका, लिखते रहें।
ReplyDeleteकीर्ति राणा जी
ReplyDeleteउदयपुर से आप गंगानगर गन्नों के शहर में जा बसे। ब्लाग जगत के कारण आप से मुलाकात होती रहेगी। शुभकामनाएं।
अजित गुप्ता
ब्लोगिंग की दुनिया में आपका स्वागत है. मेरी कामना है की आपके शब्दों को नई ऊंचाइयां और नए व गहरे अर्थ मिलें और विद्वज्जगत में उनका सम्मान हो.
ReplyDeleteकभी समय निकाल कर मेरे ब्लॉग पर एक नज़र डालने का कष्ट करें.
http://www.hindi-nikash.blogspot.com
सादर-
आनंदकृष्ण, जबलपुर.